". बजट राजस्थान 2022 ~ Rajasthan Preparation

बजट राजस्थान 2022


 बजट राजस्थान 2022

👉राजस्थान का पहला जेण्डर बजट 2012-13 अशोक गहलोत ने पेश किया।

👉राजस्थान का पहला पेपरलेस बजट 2021-22 भी अशोक गहलोत ने पेश किया।

👉इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना - इस योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को भी 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा, वर्ष 2022-23 मे इस पर लगभग 800 करोड रुपए खर्च होंगे।

👉बजट 2022-23 के अंतर्गत महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना मैं उपलब्ध रोजगार 100 दिनो से बढाकर 125 दिन कर दिया गया है, इस पर लगभग 750 करोड रुपए खर्च होंगे।

👉कोरोना काल के दौरान शिक्षा में हुए नुकसान की भरपाई के लिए आगामी वर्ष स्कूली विद्यार्थियों के लिए 3 माह की अवधि के Bridge Courses चलाये जाना प्रस्तावित है। इसके लिए 75 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जायेगा।

👉 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक बिजली निःशुल्क उपलब्ध होगी, इसके साथ-साथ समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट का अनुदान एवं 150 से 300 यूनिट तक के उपभोग पर 2 रुपये प्रति यूनिट अनुदान देने की घोषणा करता हूँ। इससे लगभग 4500 करोड़ रुपये का भार आयेगा।

👉मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना - इस योजना के अंतर्गत प्रति परिवार सालाना 5 लाख रूपये बीमा राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना- इसके अंतर्गत बीमीत परिवार को 5लाख रूपये का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा।

👉SMS होस्पीटल जयपुर से रोबोटिक सर्जरी की शुरूआत होंगी।

👉इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए निम्न बीमारियों को इस योजना मे शामिल किया है जिनका इलाज मुफ्त किया जाएगा।

1) Cochlear implant

2) Bone-marrow transplant

3) blood/platelates/plasma transplant

4) Limb prosthesis (Bone cancer)

👉मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना - 02 अक्तूबर 2011

👉मुख्यमंत्री निशुल्क जाँच योजना - 2013

👉राजस्थान मे 15 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे जिसके लिए 3674  बेड क्षमता के 15 नए चिकित्सालय खोले जाएंगे जिसकी लागत 224 करोड रूपये से अधिक होंगी।

Note - इनमे सर्वाधिक बेड 345 जैसलमेर मे 115 करोड की लागत के साथ स्थापित किए जाएंगे।

👉महात्मा गांधी होस्पीटल, कमला नेहरू होस्पीटल - जोधपुर 

👉आगामी वर्ष जयपुर, जोधपुर, अजमेर एवं कोटा में 250 करोड़ रुपये की लागत से नये Medical Institutes स्थापित करने का कार्य हाथ में लिया जायेगा। ये Institutes हैं

I. Institutes of Neuro Sciences and Opthalmology (SMS Medical College, Jaipur)

II. Institute of Neuro Sciences (SN Medical College, Jodhpur)

III. Institute of Paediatrics, Neonatology and Maternity (JK Lone Hospital, Kota)

IV. Institute of Paediatrics and Neonatology (JLN Medical College, Ajmer)

👉7 संभागो मे मेडिकल कॉलेज, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा एवं भरतपुर में सभी 7 सुपर स्पेशियलिटी यथा - एण्डोक्रायनोलॉजी, गेस्ट्रोएन्ट्रोलोजी, गेस्ट्रोसर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, ऑन्कोसर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी व कार्डियोलॉजी की सुविधायें उपलब्ध करायी जाएगी।

साथ ही MDM Jodhpur मे अत्याधुनिक कार्डिक लैब की स्थापना की जाएँगी।

👉1000 उप स्वास्थ्य कैन्द्र खोले जाएंगे।

👉 तारानगर (चूरू) मे आयुर्वेद महाविद्यालय एवं भरतपुर मे आयुर्वेद नर्सिंग काॅलेज खोला जाएगा।

👉सडक दुर्घटना को रोकने हेतु Road safety act बनाकर rajasthan public transport authority का गठन किया जाएगा।

👉 Pilot project- इस कार्यक्रम के तहत निम्न राष्ट्रीय राजमार्ग को दुर्घटना रहित किया जाएगा।

1) NH 48 व NH 448 - शाहजहांपुर से अजमेर 

2) NH 25 -  बर बिलाडा से जोधपुर 

3) NH 11 व NH 52 - सीकर से बीकानेर 

👉राज्य की समस्त सैकेण्डरी विद्यालयों (3820) को सीनियर सैकेण्डरी मे क्रमोन्नत किया जाएगा।

👉 5000 से अधिक आबादी वाले समस्त गाँवो मे 1200 महात्मा गांधी अंग्रेजी महाविद्यालय बनाए जा रहे हैं अब इनकी संख्या में बढोतरी करके ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में एक -  एक हजार स्कूल ओर शुरू किए जाएंगे।

👉19 जिलो मे 36 नए कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे।

👉मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना- पिछले वर्ष इससे लगभग 7000 विद्यार्थी लाभान्वित हुए, इस वर्ष इससे 15000 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।

👉सावित्री बाई फूले वाचनालय- प्रत्येक जिले मे 50-50 रूपये की लागत के साथ सावित्रीबाई फूले वाचनालय स्थापित किए जाएंगे, यहाँ पर Self study करने वाले बालको के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी।

👉 भरतपुर स्थित हिन्दी साहित्य समिति के पुस्तकालय को 5 करोड रूपये अनुदान दिया गया है।

👉 जयपुर जोधपुर में 20 20 करोड़ रुपए की राशि के साथ पैरा ओलंपिक खेल अकादमी स्थापित की जाएगी, ओलंपिक विजेताओं की तरह ही पैरा ओलंपिक विजेताओं को भी 25 बीघा कृषि भूमि अनुदान में दी जाएगी।

👉टोंक मे Multipurpose indoor stadium बनाया जाएगा।

👉खेल विभाग के अंतर्गत Rajasthan state sports institute की स्थापना की जाएँगी।

👉जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के अनुरूप ही जोधपुर में 10 करोड़ रुपये की लागत से Rajasthan High Performance Sports Training and Rehabilitation Centre बनाया जायेगा ।

👉सवाई मानसिंह स्टेडियम - जयपुर व महाराणा प्रताप खेलगांव - उदयपुर में सिन्थेटिक एथलेटिक ट्रेक का निर्माण करवाया जायेगा, जिस पर 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

👉 18 वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का आयोजन रोहट पाली में किया जाएगा।

👉 Rajasthan foundation- देश विदेश में कार्य कर रहे प्रवासी राजस्थान में को अपने प्रदेश की मिट्टी से जुडने के लिए प्रेरित करना।

👉PCPIR( पेट्रोलियम केमिकल एवं पेट्रोकेमिकल इन्वेस्टमेंट रिजन) - अपना पचपदरा बाड़मेर में की जाएगी।

👉 इंदिरा रसोई योजना - वर्तमान में 358 इंदिरा रसोईघर संचालित है जिन्हें बढ़ाकर 1000 किया जाएगा।

👉मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना - वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत 2000 स्कूटियो का वितरण किया जा रहा है जिसे बढ़ाकर अब 5000 जाएगा।

👉काली बाई भील एवं देवनारायण स्कूटी योजना के अंतर्गत दी जाने वाली स्कूटियो की संख्या को 13000 से बढ़ाकर 20,000 किया जाएगा।

👉दिव्यांग जनों के उच्च शिक्षा की व्यवस्था हेतु जामडोली जयपुर में बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।

👉बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति - उत्तर प्रदेश के बेघर लोगों का सर्वे करवाकर उनके लिए व्यवस्था की जाएगी।

👉 इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना - इसके अंतर्गत दूसरी संतान के जन्म पर 6000 रूपये की सहायता देने का प्रावधान है।

👉 पालनहार योजना इस योजना के अंतर्गत 0 से 6 वर्ष के अनाथ बालको को मिलने वाली प्रतिमाह 500 की सहायता राशि को बढ़ाकर 1500 एवं 6 से 18 वर्ष तक के बालकों को मिलने वाली सहायता राशि प्रतिमाह 1000 से बढ़ाकर 2000 कर दी गई है।

👉बिजली उत्पादन की लागत तथा कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने की दृष्टि से -

I. छबड़ा तापीय विद्युतगृह का विस्तार कर अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल तकनीकी आधारित 660-660 मेगावाट की दो इकाइयों की 9 हजार 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्थापना की जायेगी ।

II. कालीसिंध - झालावाड़ तापीय विद्युत परियोजना का विस्तार करते हुए अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल तकनीक आधारित 800 मेगावाट की तीसरी इकाई स्थापित की जायेगी ।

गुढ़ा - बीकानेर में 950 करोड़ रुपये की लागत से 125 मेगावाट लिग्नाइट कोयला आधारित तापीय विद्युत परियोजना स्थापित की जायेगी ।

👉 Captive animal sponsorship scheme - आमजन संस्था, कोर्पोरेट एवं वन्यजीव प्रेमियों द्वारा जैविक उद्यान में वास कर रहे  वन्यजीवो को गोद लेने हेतु इस स्कीम को प्रारंभ किया जाएगा।

👉 नाहरगढ़ जैविक उद्यान जयपुर एवं माचिया जैविक उद्यान जोधपुर में वन्य जीव रोग निदान व रेस्क्यू सेंटर स्थापित किए जाएंगे।

👉 जयपुर में ई-वेस्ट रीसाइकलिंग पार्क स्थापित किया जाएगा।

👉 पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध करने हेतु महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर 500 पर्यटन मित्रों की भर्ती की जाएगी।

👉 डूंगरपुर बांसवाड़ा चित्र में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु वागड़ टूरिस्मस सर्किट की स्थापना की जाएगी जिसमें निम्न पर्यटन स्थलों के विकास पर जोर दिया जाएगा - मानगढ़ धाम, बेणेश्वर, देव सोमनाथ, अर्थुना त्रिपुरा सुंदरी, माही बजाज सागर, कागदी पिकअप, कडाणा, घोटिया अंबा आदी।

👉गोविंद गुरु विश्वविद्यालय बांसवाड़ा में वैदिक गुरुकुल की स्थापना की जाएगी।

👉लोक कलाकारों को दिए जाने वाले मानदेय एवं अन्य भत्तो में 25% की वृद्धि की जाएगी।

👉श्रीगंगानगर जिले मे शहद परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित की जाएँगी।

👉100000 किसानो को सिंचाई हेतु सोलर पंप लगाने पर 60%अनुदान दिया जाएगा।

👉 माही परियोजना से अपर हाई लेवल नहर का निर्माण किया जाएगा एवं माही बेसिन के अतिरिक्त जल से प्रतापगढ के अनकमांड क्षेत्र में सिंचाई हेतु पीपलखूंट हाई लेवल केनाल का निर्माण किया जाएगा।

👉Note - भीखाभाई सागवाडा नहर एवं हरिदेव जोशी नहर बांसवाडा मे है।

👉इंदिरा गाँधी नहर परियोजना मे 1600 करोड की लागत से जीर्णोद्धार करवाया जाएगा।

👉 राजसमंद जिले मे 30 करोड की लागत के साथ milk processing plant स्थापित किया जाएगा।

👉मलसीसर - झुंझनूं मे पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय खोला जाएगा।

👉मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबंल योजना 

प्रारंभ - 01 अप्रेल 2013 

इस योजना के अंतर्गत दुध पर देय अनुदान राशि को 2 रूपये से बढाकर 5 रूपये कर दिया गया है।

👉पर्यटन एवं चिकित्सा क्षेत्र को उद्योग क्षेत्र का दर्जा दिया गया।

👉RIICO द्वारा अपने औद्योगिक क्षेत्रो मे प्रतिवर्ष 10% Service charge बढाया जाता है, उद्योगो को राहत देने के उद्देश्य से वर्ष 2022-23 मे वृद्धि नही की जाएँगी।

👉 टोक्यो पेराओलंपिक मे राज्य के निम्न 4 खिलाडियों ने 5 मेडल जीतकर राज्य को गोरवानवित किया।

1) अवनी लखेरा

2) देवेन्द्र झांझडिया

3) सुन्दर सिंह 

4) कृष्णा नागर

वर्ष 2021 -22 मे राजस्व घाटा 35 हजार 689 करोड 36 लाख रूपये रहा।

वर्ष 2022-23 मे राजस्व घाटा 23 हजार 488 करोड 56 लाख रूपये रहने का अनुमान है।

No comments:

Post a Comment

Comment us